केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को इस बात की पुष्टि नहीं की कि महानायक अमिताभ बच्चन इफ्फी के 45वें संस्करण के मुख्य अतिथि होंगे या नहीं।
मीडिया ने जावड़ेकर से इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (इफ्फी) में बच्चन के आने के बारे में सवाल पूछे। जवाब में उन्होंने कहा, "हम छुआछूत और बहिष्कार में यकीन नहीं रखते। आपको जल्द पता चल जाएगा कि हमारा मुख्य अतिथि कौन है।"
वह फिल्मोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गोवा पहुंचे हुए थे। बच्चन कभी भी इफ्फी के मुख्य अतिथि नहीं बने हैं। बच्चन वर्ष 2004 में इसमें एचआईवी/एड्स अभियान के लिए बतौर ब्रांड एंबेसडर मौजूद रहे थे। इफ्फी के आयोजकों ने इस साल बच्चन को फिल्मोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का निमंत्रण भेजा है।
Friday, September 19, 2014 19:50 IST