फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला एक बार फिर फिल्म प्रोडक्शन एवं वितरण कंपनी ईरोज इंटरनेशनल मीडिया से हाथ मिलाया है। कंपनी उनकी हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म 'हाउसफुल 3' रिलीज करेगी। उनकी 'हाउसफुल' और 'हाउसफुल 2' का वितरण भी ईरोज ने ही किया था।
नाडियाडवाला ने एक बयान में कहा, "मैं इस मशहूर सीरीज के लिए एक बार फिर ईरोज के साथ जुड़कर खुश हूं। 'हाउसफुल 3' ज्यादा बड़ी और मजेदार होगी। हमें यकीन हैं कि हम मिलकर एक बार फिर दुनियाभर के दर्शकों के समक्ष एक संपूर्ण मनोरंजन पेश करने में सफल रहेंगे।"
साजिद-फरहाद निर्देशित 'हाउसफुल 3' वर्ष 2015 में रिलीज होनी है। ईरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड की समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ज्योति देशपांडे ने इस साझेदारी के बारे में कहा, "हमारा साजिद के साथ एक खास रिश्ता है, जो कई दशकों से है और हम साजिद को वापस पाकर उत्साहित हैं।"
Friday, September 19, 2014 19:50 IST