अभिनेता-फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर छोटे पर्दे से अनजान नहीं हैं। वह लंबे अर्से बाद धारावाहिक 'एवरेस्ट' से छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। लेकिन उन्हें लगता है कि इन दिनों दर्शकों को बांधे रखना कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण है।
'लगान', 'स्वदेस' और 'जोधा अकबर' सरीखी फिल्मों के निर्देशक गोवारिकर ने कहा, "दर्शकों की दिलचस्पी हमेशा उसमें होती है, जो उन्हें मोह ले। आप उन्हें करीब 30 सेकेंड में गंवा देते हैं..चुनौती कहीं ज्यादा है।"
गोवारिकर छोटे पर्दे पर सर्वप्रथम 'कच्ची धूप' (1987) धारावाहिक में नजर आए थे। वह बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के धारावाहिक 'सर्कस' का भी हिस्सा थे।हालांकि, वह जोर देते हैं कि छोटे पर्दे ने बड़े पर्दे को पीछे नहीं छोड़ा है।
उन्होंने कहा, "छोटा पर्दा बहुत मजेदार और चुनौतीपूर्ण है। प्रत्येक फिल्मकार को लगता है कि वे इसमें योगदान दे सकते हैं।"
Friday, September 19, 2014 19:50 IST