हालाँकि दोनों के बीच कोई झड़प या तकरार जैसी कोई बात नही है, बल्कि रिया ने यह शब्द मान-प्रतिष्ठा से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहें हैं। दरअसल जब उनसे जब उनसे पूछा गया कि अली एक प्रतिष्ठित कलाकार हैं, कहीं उन्होंने आप पर रौब जमाने की कोशिश तो नहीं की, इसके जवाब में रिया ने कहा, "यह धारणा बेहद गलत है कि अभिनेता अपना नाम बनने के बाद ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं।"
रिया ने कहा, "मेरे साथ कोई रुबाब नहीं दिखा सकता। अगर कभी किसी ने दिखाने की कोशिश की भी तो मैं उसे दो थप्पड लगा दूंगी। रही बात अली फज़ल के रुबाब की, तो मैं समझती हूं जब बॉलीवुड में इतना लंबा अर्सा गुज़ारने के बाद महानायक अमिताभ बच्चन इतने विनम्र हैं तो अली किस खेत की मूली है। सच कहूं तो यह हमारी गलतफहमी है कि नाम हो जाने के बाद लोग आक्रामक हो जाते हैं। वैसे अली मेरे लिए एक बहुत अच्छे सह-कलाकार साबित हुए, जिन्होंने मेरी काफी मदद की। विशेष रूप से रोमांटिक दृश्यों में हमारी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बेहतरीन दिखे उसकी पूरी ज़िम्मेदारी अली ने अपने हाथों में ली थी। इसके अलावा वह काफी मजेदार और एंटरटेनिंग हैं जो हमेशा सबको हंसाते रहते थे।"
रमेश सिप्पी तथा रोहन सिप्पी के निर्माण में बनीं 'सोनाली केबल' 17 अक्टूबर को भारत के सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म के मुख्य कलाकार रिया चक्रवर्ती, अली फज़ल, राघव जुयाल, अनुपम खेर तथा स्मिता जयकर हैं।