बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री निमरत कौर सिल्वर स्क्रीन पर खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार के साथ रोमांस करने जा रही हैं।
निमरत कौर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2013 में प्रदर्शित फिल्म 'द लंच बॉक्स' से की थी। इस फिल्म में निमरत के अभिनय को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था।
निमरत कौर अब अक्षय कुमार के साथ 'एयरलिफ्ट' नामक फिल्म में काम करने जा रही हैं। बताया जाता है कि इस फिल्म में निमरत, अक्षय की पत्नी का किरदार निभायेंगी।
बताया जाता है कि फिल्म का निर्माण टीसीरीज के प्रमुख भूषण कुमार कर रहे हैं। एयर लिफ्ट का निर्देशन राजा कृष्णा मेनन करेंगे। यह फिल्म अगले वर्ष मार्च में शुरू होगी।
Friday, September 19, 2014 19:50 IST