बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के भाई और अंकल की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। हादसा 16 सितंबर को उस वक़्त हुआ जब वे तिरुपति से कर्नाटक लौट रहे थे।
हादसा मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 75 की मुलबगल-नंगली सड़क पर हलेकुप्पा गेट के पास हुआ। बताया जाता है कि इस दुर्घटना में इन दोनों की तो मौके पर ही मौत हो गई लेकिन कुछ और भी लोग थे जो इसमें घायल हुए।
Friday, September 19, 2014 19:50 IST