बॉलीवुड के बड़े-बड़े सिने सितारों को एक साथ देखना उनके चाहने वालों के लिए बेहद मनोरंजक होता है, फिर चाहे वह कोई फिल्म हो, या किसी कार्यक्रम का मंच। लेकिन इस बार दर्शक ऐसे ही एक मौके से चूकने जा रहे हैं, और वह सलमान, कटरीना और ऋतिक को एक साथ एक ही मंच पर देखने का मौका।
दरअसल सुनने में आया है कि ऋतिक इस बार अपनी फिल्म 'बैंग बैंग' का प्रोमोशन किसी भी रियलिटी शो के माध्यम से नहीं करना चाहते, और इसी के चलते 'बैंग बैंग' टीम ने 'बिग बॉस 8' से आए न्यौते को भी ठुकरा दिया है।
अगर सूत्रों की बात माने तो ऋतिक ने इस बार अपनी फिल्म की मार्केटिंग किसी भी रियलिटी शो में करने से इंकार कर दिया है। इंडस्ट्री के करीबी एक सूत्र का कहना है, "'बिग बॉस' की टीम ने, 'बैंग बैंग' की टीम के सामने उनके शो की लॉन्चिंग के दौरान फिल्म के प्रोमोशन का प्रस्ताव रखा था, लेकिन फिल्म की टीम ने बेहद विनम्रता से इसे अस्वीकार कर दिया।
सूत्र ने आगे कहा कि इस बार 'बैंग बैंग' की टीम ने किसी भी रियलिटी शो में अपनी फिल्म को प्रोमोट ना करने का फैंसला लिया है। क्योंकि उन्हें लगता है की वे दोबारा से सेट पर फिल्म का वही माहौल तैयार नहीं कर सकते।
वहीं एक सूत्र का यह भी कहना है कि इस बार ऋतिक रोशन आमिर खान के तरीके का अनुसरण कर रहे हैं। क्योंकि उन्होंने भी 'धूम 3' को किसी भी रियलिटी शो में प्रोमोट नहीं किया था।
सूत्र ने आगे कहा, "फिल्म के मुख्य पहलू इसके धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस और ऋतिक-कैट की रोमांटिक केमिस्ट्री है और ऋतिक को लगता है कि यह चीजें दर्शकों को खींचने के लिए काफी है।"
बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह 'बिग बॉस' का आंठवा सीजन 21 सितंबर से कलर्स चैनल पर शुरू हो रहा है।
Friday, September 19, 2014 19:50 IST