महानायक अमिताभ बच्चन अपनी मेजबानी वाले टेलीविजन रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान से बातें करने के दौरान पुरानी यादों में खो गए। फवाद अपनी फिल्म 'खूबसूरत' का प्रचार करने के लिए 'केबीसी' में पहुंचे थे।
इस दौरान अमिताभ ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से अपने मजबूत और निजी संबंधों के बारे में बात की। उन्होंने खुलासा किया कि उनके दादा जी कराची से थे और वह जब महज दो साल के थे, तो अपनी मां के साथ पहली बार कराची गए थे।
अमिताभ ने इस दौरान फवाद पर सवालों की बारिश कर दी। फवाद के साथी उनकी सह-अभिनेत्री सोनम कपूर भी मौजूद थीं। शो की यह कड़ी गुरुवार रात 8.30 बजे सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होगी।
Saturday, September 20, 2014 20:06 IST