भारतीय सुंदरियां ऐश्वयरा राय और फ्रीदा पिंटो, हॉलीवुड की जो सल्दाना, ईवा लोंगॉरिया, ब्लैक लाइवली, जेन फोंडा और जुलिएन मूर जैसी हस्तियों के साथ सौंदर्य ब्रांड लोरियाल पेरिस के विज्ञापन में नजर आएंगी।
ये सभी अभिनेत्रियां लॉरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं। लॉरियल पेरिस का नया विज्ञापन लिपस्टिक के संग्रह के लिए होगा, जिसमें सभी अभिनेत्रियों को शामिल किया जाएगा।
वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के अनुसार, इस नए लिपस्टिक संग्रह का नाम 'कलेक्शन एक्सक्लूसिव प्योर रेड्स' रखा गया है। संग्रह की हर एक शेड की लिपस्टिक का नाम एक अभिनेत्री के नाम पर रखा गया है, जिसका उद्देश्य यह बताना है कि आपकी त्वचा और बालों का रंग चाहे जैसा भी हो लाल रंग की लिपस्टिक आप पर जरूर जंचेगी।
लोरियाल पेरिस के विज्ञापन में लीटिटा कास्टा, लिया केबेडे और नताशा पोली को भी शामिल किया गया है।
Monday, September 22, 2014 12:49 IST