ऋतिक रोशन का कहना है कि उन्हें सोनम कपूर अभिनीत 'खूबसूरत' फिल्म की स्क्रीनिंग में आमंत्रित नहीं किया गया था, लेकिन वह इसे देखने के इच्छुक हैं। यह फिल्म 1980 की फिल्म 'खूबसूरत' का रीमेक है, जिसमें ऋतिक के अभिनेता पिता राकेश रोशन भी थे।
एक पत्रकार ने एक कार्यक्रम में रोशन परिवार से पूछा था कि क्या आपने 'खूबसूरत' देखी? सवाल के जवाब में ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने कहा, "नहीं, हमने अभी नहीं देखी।" जबकि ऋतिक ने कहा, "मुझे आमंत्रित नहीं किया गया था। मैं फिल्म देखना चाहता हूं।"
ऋतिक ने कहा, "मेरा मानना है कि यह एक लाजवाब फिल्म है। सोनम को बधाई हो। 'खूबसूरत' से पाकिस्तानी अभिनेता-गायक फवाद खान बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं।
Monday, September 22, 2014 12:49 IST