टीवी रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के आठवें संस्करण में पहली बार दिल्ली के दो भाइयों ने सात करोड़ रुपये का जैकपॉट जीता है। अचिन (24) और सार्थक (23) नाम के दो भाइयों ने केबीसी के 'जोड़ी स्पेशल' एपीसोड में यह पुरस्कार राशि जीती,जिसके प्रस्तोता अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं।
अचिन ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, "यह उम्मीद से बढ़कर और अविश्वसनीय है। हमने सोचा था कि हम 25 लाख रुपये जीतने के बाद हम खेल छोड़ देंगे। लेकिन यह तो हमारी जिंदगी का सबसे सार्थक क्षण बन गया है।"
अचिन मार्केटिंग के क्षेत्र में हैं, जबकि उनके भाई सार्थक अभी पढ़ाई कर रहे हैं।
Monday, September 22, 2014 12:49 IST