साल 2012 में आई फिल्म 'लव शव ते चिकन खुराना' में आखिरी बार नजर आए अभिनेता कुणाल कपूर इन दिनों कहानियां लिखने में व्यस्त हैं, जिन पर फिल्में बनाई जा रही हैं।
कुणाल ने आईएएनएस को बताया, "एक अभिनेता होने के अलावा मैं एक लेखक भी हूं। पिछले कुछ सालों में मैंने आठ से दस कहानियां लिखी हैं। खुशकिस्मती से लोगों को मेरी कहानियां पसंद भी आईं हैं और उन पर फिल्में बन रही हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं अपनी कहानी की पटकथा नहीं लिखूंगा, लेकिन मेरे पास कुछ विचार हैं, जिन पर मैंने कहानियां लिखी हैं और उनमें से दो पर फिल्में बन रही हैं।"
कुणाल हालांकि अपनी कहानियों के बारे में पहले से ज्यादा खुलासा नहीं करना चाहते, लेकिन उन्होंने बताया कि एक कहानी संगीत नाट्य है और दूसरी डकैतों के एक दल के बारे में है।
उन्होंने कहा, "मैं ज्यादा विस्तार से नहीं बता सकता, आपको आधिकारिक घोषणा तक इंतजार करना होगा।" कुणाल पहली बार लोगों की नजरों में तब आए थे, जब उन्होंने दिवंगत चित्रकार एम. एफ. हुसैन की फिल्म 'मीनाक्षी: टेल ऑफ थ्री सिटीज' में अनुभवी अभिनेत्री तब्बू के साथ काम किया था।
Monday, September 22, 2014 12:49 IST