अभिनेता वरुण धवन अपना फिटनेस बरकरार रखने के लिए संतुलित आहार लेते हैं। लेकिन वरुण का मानना है कि हर कोई अपने उस संतुलित आहार में एक दिन स्वयं सेंध जरूर लगाता है।
वरुण ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से मुखातिब होते हुए लिखा, "पिछली रात मेरा धोखा देने का दिन था, मुझे मिठाई से लेकर चिप्स, पास्ता से लेकर पिज्जा जो कुछ दिखा सब खाया। जब नियंत्रण से बाहर हो जाता है, तो आप क्या खाते हो।"
ये सब चीजें खाने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि यह व्यायाम करने का समय है। 'मैं तेरा हीरो' फिल्म में अपने डोले-शोले दिखाने वाले वरुण ने लिखा, "अपने जूते के फीते कस लो और दौड़ों।"
Monday, September 22, 2014 12:49 IST