'एंटरटेनमेंट' के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर से कॉमेडी फिल्म 'द शौक़ीनस' के साथ लौट रहे हैं। 1982 में आई अशोक कुमार, रति अग्निहोत्री और मिथुन चक्रवर्ती की रीमेक इस फिल्म में इस बार अक्षय कुमार, अनुपम खेर, पियूष शर्मा, अन्नू कपूर और लिसा हैडन दिखाई देंगे।
'द शौक़ीनस' ने फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा है, "ओल्ड इज़ गोइंग बोल्ड' # द शौक़ीन्स! बहुत ज्यादा शौक़ीन के मोशन पोस्टर को देखिये और शौक़ीन की टीम में शामिल हो जाइए।"
अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित और अश्विनी यार्डी व मुराद खेतानी द्वारा निर्मित यह फिल्म 7 नवंबर को रलीज होगी।
Monday, September 22, 2014 16:03 IST