फिलहाल पानी की कमी से जूंझती उनकी यह फिल्म कब आयेगी यह कह पाना मुश्किल है लेकिन हां फिल्म 'आई एम कलाम' फेम नील माधब पांडा ने इस तरफ एक सफल प्रयास अवश्य किया है। उडिसा के रहनेवाले नील माधब पांडा ने उडिसा के कई इलाकों में पानी की समस्या को फिल्म 'कौन कितने पानी में' के माध्यम से जिस खूबसूरती से लाया है वह काबिले तारीफ है।
कुछ लोगों का कहना है कि नील की यह फिल्म शेखर कपूर की फिल्म 'पानी' से प्रेरित है। क्या वाकई ऐसा है? इस सिलसिले में जब हमनें निर्देशक नील माधब पांडा से बात की तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि शेखर कपूर क्या बना रहे हैं और उनकी फिल्म की कहानी क्या है? फिर भी अगर लोगों को संदेह है कि मैंने उनकी फिल्म में पानी की समस्या को रेखांकित करते हुए अपनी फिल्म का विषय बनाया है तो यह सरासर गलत है। फिर भी जहां तक मैंने सुना है शेखर कपूर की फिल्म 'पानी' शहरी पृष्ठभूमि पर बसी है और मेरी गंवई। अगर फिर भी लोगों को संदेह है तो मैं कुछ नहीं कह सकता। हां उनसे यह ज़रूर अपील करना चाहूंगा कि बिना फिल्म देखे किसी निष्कर्ष पर ना आएं।"
नील माधब पांडा निर्देशित फिल्म 'कौन कितने पानी में' के मुख्य कलाकार हैं कुणाल कपूर, राधिका आप्टे, सौरभ शुक्ला और गुल्शन ग्रोवर।