जागरण फिल्म उत्सव एक सफरमयी फिल्म पर्व है, जो मुंबई, कानपुर, लखनऊ, आगरा, मेरठ और वाराणसी सहित 14 भारतीय शहरों में आयोजित हुआ है।
इरफान ने इस पहल की तारीफ करते हुए कहा, "मुझे खुशी है कि यह फिल्मोत्सव फिल्मों को छोटी-छोटी जगहों पर ले जा रहा है, चूंकि आज के समय में प्रचार बहुत जरूरी है। युवा पीढ़ी फिल्म निर्माण को एक नए स्तर पर ले जाएगी..हम बदलाव देख रहे हैं और हटकर बनी फिल्में अपनाई जा रही हैं।"
पांचवां जागरण फिल्म उत्सव सोमवार को शुरू हुआ। इसका समापन 28 सितंबर को होगा। उद्घाटन समारोह में अभिनेत्री नीतू चंद्रा भी मौजूद थी।