फिल्म 'इशकजादे' की लोकप्रिय जो़डी परिणिति चोप़डा और अर्जुन कपूर ऑडियो सोल्यूशन ब्रांड जेबीएल इंडिया के प्रचार के लिए फिर से साथ आए हैं।
एक सूत्र ने बताया कि अपने मस्तमौला अंदाज और युवाओं से जु़डाव के लिए जानी जाने वाली यह जो़डी असल जिंदगी में भी संगीत की शौकीन है। अर्जुन और परिणीति दोनों ही जेबीएल इंडिया के ब्रांड एंबेसडर बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
अर्जुन स्वयं भी जेबीएल के उत्पाद इस्तेमाल करते हैं। एक बयान में उन्होंने कहा, "मैं जेबीएल इंडिया का ब्रांड एंबेसडर बनकर बेहद रोमांचित हूं। यह ब्रांड के साथ मेरे जु़डाव को मजबूत करता है। अपनी पहली सहकलाकार और दोस्त परिणीति चोप़डा के साथ फिर से साथ शूटिंग करना भी कमाल का अनुभव रहा।"
परिणीति का मानना है कि गीत और संगीत किसी भी अभिनेता के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इससे बेहतरीन प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा, "जेबीएल के नए उत्पादों की नई फैशनेबल रेंज कमाल की है और इनसे मेरा मूड अपने आप सही हो जाता है।"
परिणिति ने कहा, "यह मेरा पसंदीदा ब्रांड है और अर्जुन के साथ इसके लिए काम करना तो जैसै सोने पर सुहागा हो गया।"
Tuesday, September 23, 2014 15:24 IST