दिल्ली के रहने वाले दर्शन कुमार को फिल्म के लिए किये अपने संघर्ष से बेहद खुशी मिल रही है, खास कर तब जब महिलाएं उनसे आ कर कहती हैं कि वह एक आदर्श पति हैं। 'मैरी कॉम' के लिए दर्शन को करीब तीन महीने तक ग्रिल्ड चिकन, तेलमुक्त मछलियां और प्रोटीन से भरपूर आहार लेना पड़ा।
दर्शन ने कहा, "जब मैंने खुद को आईने में देखा, तो मैं हैरान रह गया, लेकिन अपने इस प्रयास से तब मुङो बेहद खुशी मिलती है, जब युवितयां आ कर मुझसे कहती हैं कि वह मेरे जैसा पति पाना चाहती हैं।"
उन्होंने कहा, "इसका मतलब है कि फिल्म में मेरे लुक ने अपना काम किया। अब दुबलेपन से मुक्ति के लिए मैं अपना वजन थोड़ा बढ़ाना चाहता हूं, लेकिन अपना सिक्स पैक बनाये रखना चाहता हूं।" फिल्म में खुद को यथार्थपूर्ण दिखाने के लिए दर्शन ने कड़ी मेहनत की।
उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह एक चुनौती थी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार था। मेरे अभिनय गुरु नसीरुद्दीन शाह हैं। उन्हें देख-देख कर ही मैंने अभिनय सीखा है। इस उम्र में भी वह अपने काम के प्रति क्षमतावान और जुनूनी हैं।
'मैरी कॉम' में मैंने जो भी काम किया उसके लिए वही मेरे प्रेरणास्रोत हैं।" शिक्षक दिवस यानी पांच सितंबर को फिल्म रीलिज हुई थी, उसी दिन उन्होंने 'मैरी कॉम' अपने गुरु को दिखलायी. फिल्म में उनके अभिनय की उन्होंने बेहद प्रशंसा की। दर्शन ने कहा, "नसीर साहब को अपनी फिल्म दिखाने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था। उनके दिशा-निर्देशन में मैंने 10 वर्षो तक प्रशिक्षण लिया है। मेरे गुरु ने अपने शिष्य की मेहनत देखी, शिक्षक दिवस पर इससे बेहतर तोहफा और क्या हो सकता था।"