बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसा फिल्मकार हो जो सलमान खान को अपनी फिल्म का हिस्सा ना बनाना चाहें लेकिन सलमान किसे हां कहते हैं यह बडा सवाल है।
फिलहाल मशहूर निर्देशक विशाल भार्द्वाज ने अपनी फिल्म 'हैदर' में एक नहीं दो सलमान को लिया है? चौंकने की बात नहीं।दरअसल कश्मीर की पृष्ठभूमि को केंद्र में रखकर बनाई गयी अपनी फिल्म 'हैदर' में विशाल ने सलमान की लोकप्रियता को दर्शाते हुए सलमान के दो लुक अलाइक को फिल्म में विशेष स्थान दिया है। सूत्रों का कहना है जैसा कि सभी यह बात जानते हैं कि कश्मीर में सलमान खान के अनगिनत चाहने वाले हैं सो जब विशाल ने कश्मीर को केंद्र में रखकर फिल्म बनानी शुरू की तो उन्होंने सलमान खान को भी अपनी फिल्म का हिस्सा बनाया।
विशाल की यह फिल्म 90 के दशक के कश्मीर को दर्शाती है और तब सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' रिलीज़ हुई थी। यही वजह है कि विशाल ने अपनी इस फिल्म में सलमान खान के एक नहीं दो लुक अलाइक को उनकी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के गेट अप में दर्शाया है। हालांकि जब इस सिलसिले में निर्देशक विशाल भार्द्वाज से बात की गयी तो उन्होंने कहा, "'हैदर' 90 के दशक के कश्मीर को दर्शाती है और इस दौरान सलमान की सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को देखकर कश्मीर का युवा वर्ग सलमान खान से इस कदर प्रभावित हो गया था कि सभी उन्हीं की तरह हेयर स्टायल और कपडों में नज़र आने लगे थे। फिल्म 'हैदर' में सलमान के रूप में नज़र आ रहे यह दोनों किरदार सलमान के बहुत बडे प्रशंसक हैं।"
फिल्मकार तथा संगीतकार विशाल भार्द्वाज के निर्देशन में बनीं फिल्म 'हैदर' के मुख्य कलाकार हैं शाहिद कपूर, तब्बू, श्रद्धा कपूर तथा के के मेनन। यह फिल्म 2 अक्टूबर को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
Wednesday, September 24, 2014 15:41 IST