मॉडल-अभिनेत्री सोनाली राउत टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' में लोकप्रियता पाने गई हैं। उनका कहना है कि उनकी पहली फिल्म 'द एक्सपोज' ने उन्हें वैसी पहचान नहीं दिलाई, जैसी की उन्हें उम्मीद थी।
'बिग बॉस 8' के मेजबान सुपरस्टार सलमान खान हैं। सोनाली 'द एक्सपोज' में नकारात्मक भूमिका में थी। सोनाली ने 'बिग बॉस' में जाने से पूर्व कहा, "सच कहूं तो बॉलीवुड में शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैंने एक नकारात्मक किरदार निभाया और वही मेरे लिए ठीक नहीं रहा। बॉलीवुड अभी भी ऊपर से अच्छे होने का दिखावा करने वाली अभिनेत्री पर कृपा दृष्टि दिखाता है।"
ऐसा नहीं है कि सोनाली अपने करियर संबंधी निराशा की वजह से 'बिग बॉस' में गई हैं। उन्होंने कहा, "मैं यहां मजे करने आई हूं और मेरा सबसे बड़ा लालच सलमान खान हैं। मैं उनके साथ बातचीत करूंगी। मैंने शो की शुरुआत वाली रात उनके साथ 'जुम्मे की रात' गाने पर प्रस्तुति दी। जहां तक मेरा सवाल है, तो मेरे लिए वह पैसा वसूल प्रस्तुति थी।"
सोनाली उम्मीद करती हैं कि उन्हें इस शो से कुछ प्रसिद्धि मिलेगी। उन्होंने कहा, "लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि मैं 'बिग बॉस' में मजे करने जा रही हूं। मैंने पूर्व में शो को बहुत ध्यान से देखा था। मैं जानती हूं कि यह भावनात्मक रूप से बोझ डालता है, लेकिन मेरे ख्याल से मैं इसके लिए तैयार हूं।"
Wednesday, September 24, 2014 15:41 IST