अगर सब कुछ सही रहा तो फिल्म निर्देशक हंसल मेहता आगे एक महिला-केंद्रित फिल्म का निर्देशन करेंगे। उनके निर्देशन में बनी पिछली फिल्म 'सिटीलाइट्स' थी।
हंसल से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "हंसल को फिल्म के शुरुआती चरण में उनके बारे में बात करना अच्छा नहीं लगता, लेकिन हां, अगर सब कुछ ठीक रहा तो उनकी अगली फिल्म महिला-केंद्रित होगी।"
इस बारे में पूछे जाने पर हंसल ने कहा, "अभी इस बारे में बात करना बहुत जल्दबाजी होगी। फिलहाल मैं कोई खुलासा नहीं कर सकता। मैं अभी पटकथा तैयार कर रहा हूं।"
हंसल ने हाल में अभिनेत्री कंगना रनौत से भी मुलाकात की थी और ऐसी अफवाहें हैं कि यह मुलाकात इस फिल्म के सिलसिले में ही हुई थी।
क्या वह इस फिल्म में होंगी? जवाब में हंसल ने कहा, "फिलहाल बहुत से कयास लगाए जा रहे हैं। मैं इस वक्त अपनी फिल्म के बारे में बात नहीं करना चाहूंगा।"
Thursday, September 25, 2014 14:42 IST