यह गीत फरहान की संस्था 'मेन अगेंस्ट रेप एंड डिस्क्रिमिनेशन' (मर्द) एवं गूगल द्वारा 'रीचफॉरदस्काई' नाम से शुरू की गई पहल का हिस्सा है। सलीम ने कहा कि उन्होंने इस पहल को आगे बढ़ाने और जागरूकता फैलाने के लिए साथ मिलकर कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है।
सलीम ने मंगलवार को गाने के लॉन्च पर कहा, "हमने कार्यक्रम के बारे में बात की और फरहान ने कहा कि मेरे कार्यक्रम में आप मेरे साथ आएंगे और मैं आप लोगों के कार्यक्रमों में आऊंगा और जितना ज्यादा हो सके हम इस गीत को फैलाएंगे।"
सलीम ने कहा, "संगीत लोगों से जुड़ा होता है। जब आप साथ मिलकर कार्यक्रम करते हैं, तो आप इसे अगले स्तर पर ले जाते हैं। 'छू लें आसमान' की यात्रा बेहद शानदार रही है और हम एक-दूसरे के कार्यक्रमों में शामिल हुआ करेंगे।"