सुनने में आया है कि ऋचा चड्ढा जल्द ही सैफ अली खान और कंगना रनोत के साथ अपनी आगामी फिल्म की की शूटिंग शुरू करने वाली है।
'फुकरे' में एक डॉन जैसा धांसू किरदार निभाने के बाद 'रामलीला' में एक घरेलु महिला के किरदार में नजर आई, वहीं इस बार वह 'मि. चालु' में एक शहरी लड़की के किरदार में नजर आने वाली है।
फिल्म का निर्देशन रीमा कागटी द्वारा और निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा। एक सूत्र के अनुसार, "ऋचा को रीमा की फिल्म में सैफ अली खान के साथ कास्ट किया गया है। जिसके लिए उन्होंने हाँ कर दी है और फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू हो जाएगी।"
फिलहाल तो ऋचा सुधीर मिश्रा की फिल्म 'और देवदास' में व्यस्त हैं।
Thursday, September 25, 2014 14:42 IST