'हैप्पी न्यू ईयर' लेकर आ रही निर्देशक फराह खान ने कहा है कि दोनों अब अपनी मित्रता को अधिक तवज्जो देने लगे हैं।
फराह (49) ने शाहरुख खान के साथ 'मैं हूं ना' और 'ओम शान्ति ओम' जैसी हिट फिल्मों में काम किया था लेकिन 2012 में उनकी दोस्ती में उस वक्त दरार आ गयी थी जब संजय दत्त द्वारा आयोजित एक पार्टी के दौरान शाहरुख और शिरीष कुन्देर के बीच झगड़ा हो गया था।
हालांकि उनमें जल्द ही दोस्ती हो गयी और फराह ने शाहरुख के साथ मिल कर अपनी बहुप्रतीक्षित 'हैप्पी न्यू ईयर' फिल्म बनाने का निर्णय लिया। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 24 अक्टूबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है और फराह ने कहा है कि यह उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है।
फराह ने एक साक्षात्कार में कहा शाहरुख और मेरे लिए एक अभिनेता और निर्देशक के तौर पर यह बेहतरीन समय है। मैं समझती हूं कि हम लोगों को एक दूसरे को हल्के में नहीं लेना चाहिए। जब आप इस तरह की दोस्ती को खोते हैं, तब आपको इसकी कीमत पता चलती है।
Friday, September 26, 2014 13:34 IST