निर्देशक शाद अली की फिल्म 'किल दिल' 14 नवंबर को प्रदर्शित होगी। आदित्य चोपड़ा निर्मित फिल्म के माध्यम से अभिनेता गोविंदा लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
फिल्म में वह काफी अलग अंदाज में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी देव (रणवीर सिंह) और टूटू (अली जाफर) नाम के दो हत्यारों की है, जो अपनी मर्जी के मालिक हैं। बचपन में ही अपने परिवार से बिछड़ चुके देव और टूटू को भैया जी (गोविंदा) अपना शागिर्द बना लेता है।
फिल्म की कहानी में मोड़ दिशा (परिणिति चोपड़ा) की एंट्री के बाद आता है, जो एक हंसमुख, मस्तमौला लड़की है। फिल्म में गुलजार के लिखे गीतों को शंकर-एहसान-लॉय ने संगीत दिया है। फिल्म का शीर्षक गीत जारी भी किया जा चुका है।
'किल दिल' शाद अली की चौथी फिल्म है। उनकी दो फिल्में 'साथिया' और 'बंटी और बबली' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था, जबकि 'झूम बराबर झूम' दर्शक जुटा पाने में असफल रही थी।
अब शाद अपनी नई फिल्म 'किल दिल' के साथ फिर से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
Friday, September 26, 2014 13:34 IST