फिल्म निर्देशक इंद्र कुमार की योजना अपनी आगामी फिल्म 'सुपर नानी' को दीवाली के दौरान रिलीज करने की थी। लेकिन उन्होंने अब उसी वक्त रिलीज हो रही शाहरुख खान अभिनीत 'हैप्पी न्यू ईयर' फिल्म को देखकर अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है।
लघु बजट फिल्म 'सुपर नानी' 24 अक्टूबर को रिलीज होनी थी, लेकिन अब यह 31 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में रेखा, शरमन जोशी और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं।
इंद्र कुमार ने आईएएनएस को बताया, "हमने अपनी फिल्म की रिलीज स्थगित कर दी है और इसके पीछे कई वजह हैं। उन प्रमुख वजहों में से एक यह है कि हम शाहरुख खान के साथ टक्कर लेने से बचना चाहते हैं।"
फराह खान निर्देशित 'हैप्पी न्यू ईयर' दीवाली सप्ताह के दौरान रिलीज होने की संभावना है।
Friday, September 26, 2014 13:34 IST