वैसे तो शाहिद कपूर अपनी फिल्म 'हैदर' के प्रोमोशन के लिए लगभग सभी रियलिटी शो में जा रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने यो यो हनी सिंह के शो में ना जाने का फैंसला किया।
बुधवार को शाहिद कपूर को सिर्फ एक ही शो, यानी हनी सिंह के 'इंडियाज रॉ स्टार' में शूट करना था, लेकिन शूट पर जाने के बजाय उन्होंने, ना जाने का फैंसला किया।
एक सूत्र की माने तो, "शाहिद, हनी के शो में जाने के लिए तैयार हो गए थे। यह निर्णय लिया गया था कि शो में श्रद्धा-शाहिद और विशाल तीनों ही जाएंगे, और इसी के अनुसार कुछ चीजों की योजना बनाई गई थी। लेकिन तीन दिन पहले उन्होंने हमें बताया कि वह कुछ निजी कारणों से शो में नहीं जा पाएंगे।"
वहीं एक यूनिट मेंबर ने बताया, "शूटिंग वाले दिन, शूटिंग के शाम 3:30 तक शुरू होने की संभावना थी, लेकिन उसमें देरी हो गई। जहाँ विशाल 6 बजे पहुंचे वहीं श्रद्धा शाम को 8:30 पर पहुंची। उस समय तक हम शो की आधी शूटिंग पूरी कर चुके थे। इसके बाद उन्होंने मीडिया से तो बात नही की, लेकिन उन्होंने हर किसी से व्यक्तिगत तौर पर बात करते हुए एक गीत भी गया। इस सारे मामले में चौंकाने वाली बात ये थी कि इसी दिन सुबह दूसरे शो में उपस्थित होने वाले शाहिद हनी सिंह के शो में नही पहुंचे।"
शाहिद के वक्ता का कहना है, "फिल्म की मार्केटिंग टीम हनी सिंह के रियलिटी शो के साथ संपर्क में थी, और शो में दोनों कलाकारों का साथ में ना जाना प्रोमोशन की ही रणनीति थी।"
वहीं दूसरी और श्रद्धा के वक्ता ने बताया, "क्योंकि पहले टीवी शो की शूटिंग देर से शुरू हुई इसी के चलते हनी सिंह के शो में श्रद्धा को पहुंचने में देरी हुई। क्योंकि श्रद्धा मार्केटिंग टीम के निर्देशों का पालन करती है।"
Friday, September 26, 2014 13:34 IST