ऋतिक कहते हैं, हॉलीवुड स्क्रिप्ट्स आती ही रहती हैं। मुझे हॉलीवुड फिल्मों के प्रस्ताव मिलते ही रहते हैं। मैं उन्हें पढता हूँ, लेकिन मुझे अभी तक उनमें कुछ भी अच्छा नहीं लगा है।"
सुनने में आया है कि अभी तक उन्हें 6-7 हॉलीवुड स्क्रिप्ट्स मिल चुकी हैं। लेकिन उन्होंने अभी तक उनमें कोई रूचि नहीं दिखाई है। वहीं फिलहाल 'बैंग बैंग' की रिलीजिंग का इंतजार कर रहे ऋतिक का यह भी कहना है कि यह फिल्म उनके अब तक के करियर की सबसे आसान फिल्म है। ऋतिक कहते हैं, "हाँ यह अभी तक कि उन फिल्मों में सबसे आसान फिल्म है जिन्हे मैंने किया है। एक बार जब आप अपनी निजी जिदंगी जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजरते हैं तो आपके लिए सबकुछ आसान हो जाता है। आपको चुनौतियों से डर नहीं लगता। आप सिर्फ बेहतर होने की कोशिश करते हैं।"
वहीं इस से पहले एक असफल फिल्म 'अंजाना अंजानी' का निर्देशन कर चुके निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के बारे में उनका मानना है कि किसी भी व्यक्ति को उसकी असफलता से नहीं आंकना चाहिए।
"हर किसी ने मुझे कहा कि आप सिद्धार्थ आनंद की फिल्म क्यों साइन कर रहे हैं, लेकिन एक व्यक्ति को उस से आँका जाना चाहिए जो कि वह अब है। किसी व्यक्ति को उसकी पहली असफल फिल्मों से आंकना ठीक नहीं है। फिल्म खोज करने पर आधारित नहीं होती किसी की छवि पर नहीं। अगर आप अपनी इमेज के साथ चिपक जाते हैं तो इस से आपको साहयता नहीं मिलेगी।