डिटॉल ने महानायक अमिताभ बच्चन को अपने स्वच्छता अभियान 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया।
अमिताभ ने कहा कि अगर उनका चेहरा और आवाज इस नेक काम में मदद कर पाए, तो उन्हें गर्व होगा। इस पंचवर्षीय कार्यक्रम का उद्देश्य देश में स्वच्छता और सफाई की बढ़ती जरूरत पर जोर देना है।
अमिताभ ने संवाददाताओं को बताया कि बाघ बचाओ, पोलियो उन्मूलन और टीबी ये कुछ ऐसे काम नेक काम हैं, जिनके विषय में मैं बहुत गंभीरता से महसूस करता हूं। स्वच्छता अर्से से मेरे दिमाग में रही है और जब अवसर ने स्वयं दस्तक दी, तो मुझे इस अभियान का हिस्सा बनना ही था।
अमिताभ, पोलियो यूनिसेफ अभियान के गुडविल एंबेसडर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर मेरी आवाज और चेहरा इस नेक काम में मदद करते हैं, तो मुझे गर्व होगा। मैं आशा करता हूं कि जैसे हमने पोलियो उन्मूलन में सफलता पाई है, वैसे ही हम इस अभियान को भी सफल बनाने में कामयाब रहेंगे।
Saturday, September 27, 2014 16:27 IST