कैटरीना ने अब तक 'धूम 3', 'एक था टाइगर', 'जब तक है जान' और 'राजनीति' जैसी फ़िल्में दी है। ऐसे में कैट का कहना है कि बॉक्स ऑफिस नंबर्स उनके लिए बहुत मायने रखता है।
कैट कहती हैं, "बॉक्स ऑफिस की सफलता मेरे लिए मायने रखती है। हर कोई चाहता है कि उसकी फिल्मे अच्छी चलें, क्योंकि आपने उसके लिए मेहनत की है। एक अभिनेत्री के तौर पर हर किसी को इस स्वीकृति की लालसा रहती है। और मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि मैंने इसका दूसरा पहलू नहीं देखा है।
"मेरी ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है, और जिसके लिए मैं बहुत अहसानमंद और खुश हूँ। मैं बस आशा करती हूँ कि यह मेरी अगली फिल्मों के साथ भी ऐसे ही रहे। अगर बहुत ज्यादा मेहनत के बाद भी आपकी फिल्म नहीं चलती तो, यह दिल तोड़ने वाली बात होती है, जिस से अच्छा महसूस नहीं होता।"
बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्री आंकी जाने वाली, कैटरीना कैफ का कहना है कि वह अपने आपको बहुत भाग्यशाली समझती है कि दर्शकों ने उन्हें स्वीकार किया। क्योंकि दर्शकों की स्वीकृति बहुत महत्वपूर्ण होती है।
हमारे दर्शक बेहद स्पष्ट और माफ़ कर देने वाले हैं। वे बहुत दयालु हैं। वे आपको आपके अच्छे काम के चलते प्रेम करते हैं। वे बड़ी खामियों की परवाह नहीं करते। विदेशी मूल की यह अभिनेत्री अब अपनी आगामी फिल्म 'बैंग बैंग' के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। जो 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।
अपनी इस फिल्म में कैट 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के अपने सह-कलाकार ऋतिक रोशन के साथ दिखेंगी, और इन दोनों की केमिस्ट्री बेहद रोचक समझी जाती है।इसके बारे में कैट का कहना है, "मैं इस बात के लिए भी भाग्यशाली रही हूँ कि दर्शकों ने मेरी मेरे ज्यादातर सह-कलाकारों के साथ केमिस्ट्री को पसंद किया है। एक तरह से दर्शक दो अलग-अलग इंसानों को एक साथ पसंद करती है। और मैं खुश हूँ कि जो लोग ऋतिक के साथ मेरी केमिस्ट्री को पसंद कर रहे हैं।
वहीं 'बैंग बैंग' के अनुभवों के बारे में कैट ने कहा कि यह एक बेहद ही अप्रत्याशित यात्रा थी, क्योंकि इसके दौरान क्रू को बहुत सी ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ा है जिसके लिए उन्होंने पहले नहीं सोचा था।
"फिल्म की शूटिंग के समय कई बार मेरे मन में आया कि इस फिल्म में मुश्किलों का सामना करना हमारे भाग्य में लिखा है। मुझे इसकी आदत पड़ गई थी। वहीं कश्मीर में तो आतंकवादियों के हमले के चलते ही इसकी शूटिंग में देरी हो गई थी।
इसके बाद जब मैं स्पेन में थी, और प्रागु के लिए फ्लाइट पकड़ रही थी, तो मुझे मेरे मेनेजर का फोन आया कि ऋतिक की ब्रेन सर्जरी हो रही है। जबकि यूनिट तो पहले से ही प्रागु पहुंच चुकी थी। इसके बाद थाईलैंड में आंधी। मुझे चोट भी लग गई थी। हालाँकि मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहती लेकिन यह भी एक बहुत बड़ी समस्या थी। हर किसी को अपने तरीके से बेहद उच्च स्तर पर परेशानियों का सामना करना पड़ा था।