सिनेपोलिस फिल्म प्रोग्रामिंग के राष्ट्रीय प्रबंधक मयंक श्रॉफ ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "हाँ मैं वहीं था। उन्होंने हमें अपनी फिल्म 'बैंग बैंग' का कुछ हिस्सा दिखाया यह बहुत अच्छा था। उस समय वहां ऋतिक और कैट भी मौजूद थे।"
आम तौर पर प्रदर्शकों और वितरकों की ऐसी मीट में फिल्म निर्माता शामिल नही होते, लेकिन इस मीट में 'बैंग बैंग' के निर्माता अपनी फिल्म का परिचय कराने के लिए उपस्थित होते हैं।
कहा जा रहा है कि ऋतिक अपनी फिल्म के प्रदर्शन के लिए किसी भी दूसरे शहर नहीं जाना चाहते। वहीं कैट भी ऐसा ही कर रही हैं। क्योंकि ऋतिक अपनी फिल्म को लेकर काफी आश्वस्त हैं।"
एक सूत्र के अनुसार, "ऋतिक अपनी इस फिल्म को लेकर आत्मविश्वास से भरे हैं और, और वैसे ही वह अपनी फिल्म की मार्केटिंग पर भी ध्यान दे रहे हैं। इसलिए वह अलग-अलग शहरों के टूर पर प्रोमोशन के लिए नहीं जाना चाहते।"
वहीं ऋतिक से तो इस बारे में बात नहीं हो पाई है, लेकिन कैट के करीबी एक सूत्र ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि हाँ वह इस मीट में उपस्थित थी।