Sunday, September 28, 2014 16:24 IST
हाल ही अपनी फिल्म के 'फर्स्ट पोस्टर' में सिर्फ ट्रांजिस्टर हाथ में लिए दिखे आमिर खान का खूब मजाक बना था। वहीं अब यह बात भी सामने आई है कि आमिर खान की इस फिल्म के ट्रेलर से सेंसर बोर्ड ने वह दृश्य हटवा दिया है।
लेकिन अब एक और खबर आई है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म को यूए सर्टिफिकेट देते हुए फिल्म में दृश्य रखने की अनुमति दे है।
एक सूत्र ने बताया, "सेंसर बोर्ड की जांच समिति ने फिल्म के प्रोमो को अस्वीकार कर दिया था। क्योंकि इसके पोस्टर पर पहले ही इतना बवाल हो चुका था। वहीं सीबीएफसी के अध्यक्ष लीला सेमसन ने नैतिक नीतियों की परवाह किये बिना फिल्म की तरफदारी करने का फैंसला किया।"
सूत्र ने आगे कहा कि फिल्म के प्रोमो में अनुष्का शर्मा भी दिखाई देंगी। वह इसमें पी.के. के बारे में बात करते हुए, यह जानने की कोशिश करेंगी कि वह कौन है।
वहीं जब आमिर खान का यह पोस्टर रिलीज हुआ था तो इसे लेकर बहुत बवाल हुआ था, यहाँ तक कि आमिर खान, विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी के खिलाफ जनहित याचिका भी जाहिर कर दी गई थी। इन विवादों से निकलकर फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।