एक तरफ जहाँ ऋतिक की चुनौती को स्वीकार करते हुए रणवीर सिंह ने सड़क पर चलती भीड़ के बीच डांस किया वहीं अब फरहान अख्तर ने भी ऋतिक की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए कुछ ऐसा ही काम किया है।
ऋतिक ने शाहरुख और रणवीर के बाद अपने बचपन के दोस्त और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के दोस्त फरहान अख्तर को चुनौती देते हुए ट्वीट किया था, "फरहान बैंडस्टैंड पर हवा की तरह अपने स्काइडाइविंग सूट में हवा की तरह कूदते हुए साईंकिल चलाओ।"
इसके बाद फरहान ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए ऐसा ही किया उन्होंने अपने स्काइडाइविंग सूट में साइकिल पर शहर का चक्कर लगाया। और इसके बाद अपनी वीडियो पोस्ट की।
वैसे ऋतिक अभी तक अपने जिन-जिन दोस्तों को यह चुनौती दे चुके हैं, उनमें उदय चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह शाहरुख खान और सोनम कपूर हैं। जिनमें से शाहरुख, रणवीर और फरहान ने तो इसे पूरा कर दिया है लेकिन अभी उनके ये दोस्त बाकी बचे हैं।
Sunday, September 28, 2014 16:24 IST