काम के मामले में बेहद सतर्कता बरतने वाली अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे कहती हैं कि उन्होंने एकता कपूर की 'अजीब दास्तां है ये' इसलिए स्वीकार की, क्योंकि उन्हें इसमें न केवल अपना किरदार पसंद आया, बल्कि इसकी कड़ियां सीमित रखने का विचार भी उन्हें भाया।
चैनल लाइफ ओके में प्रसारित होने वाले धारावाहिक में सोनाली अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री के साथ नजर आएंगी। सोनाली ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, "सीमित कड़ियों का विचार अच्छा है। यह रोचक कहानी है। एकता एकमात्र निर्मात्री हैं, जो सही विचार और सही तरीके से कहानी को रूप दे सकती हैं, जिससे यह दर्शकों को अजीब भी न लगे।"
सोनाली ने एकता की फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' में मेहमान कलाकार की भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा, "मैंने टेलीविजन धारावाहिक में काम करने के बारे में कभी नहीं सोचा था, लेकिन अब कर रही हूं। किरदार ही ऐसा था कि मैं ना नहीं कह सकी। यह सीमित कड़ियों वाला धारावाहिक है।"
अपने किरदार के बारे में सोनाली ने बताया, "यह धारावाहिक मेरे लिए काफी मायने रखता है। मुझे एकता और उनकी कहानी पर भरोसा है। मेरे किरदार में कई स्तर हैं। मुझे एक महिला होने का गर्व है और एकता ने मुझे जो किरदार दिया है, उस पर भी गर्व है।"
Sunday, September 28, 2014 16:24 IST