रिया ने आईएएनएस को बताया, "मैं अनिल कपूर की बेटी हूं और मैं अपने काम को इतना सहज, सरल नहीं मानती।" रिया इस समय अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म 'खूबसूरत' की सफलता का लुत्फ उठा रही हैं, जिसमें उनकी बहन अभिनेत्री सोनम कपूर और पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने मुख्य भूमिका निभाई है।
फवाद की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है। रिया ने सोनम के साथ इससे पहले भी 2010 में फिल्म 'आयशा' बनाई थी। उनका कहना है कि उन्हें फिल्में बनाने की कोई जल्दी नहीं है।
रिया ने कहा, "हालांकि मेरी दोनों ही फिल्में सफल रही हैं, लेकिन मैं सफलता को आसान नहीं समझती। सिर्फ इसलिए कि मेरी फिल्में सफल रहीं, तो मैं जल्दबाजी में अगली फिल्म शुरू कर दूं, मेरे साथ ऐसा नहीं है। मैं नई फिल्म के लिए पूरा समय देती हूं, मुङो कोई जल्दबाजी नहीं है।
रिया की दोनों फिल्मों में उनकी बहन सोनम ने मुख्य भूमिका निभाई है, लेकिन उनका कहना है कि अगली फिल्म की नायिका सोनम नहीं होंगी। उन्होंने कहा, मैं अपनी टीम के साथ दो नई फिल्मों पर काम कर रही हूं। ये कहानियां भी काफी नई और अनोखी हैं। इस बार फिल्म की नायिका सोनम नहीं होंगी, इसमें सभी नए चेहरे होंगे।