संजय लीला भंसाली की आने वाली ऐतिहासिक फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में अभिनेत्री तन्वी आजमी बाजीराव की मां राधाबाई की भूमिका निभाएंगी।
भंसाली ने तन्वी के नाम पर मुहर लगाने से पहले राधाबाई की भूमिका के लिए शबाना आजमी, डिंपल कपाड़िया और सुप्रिया पाठक सीरीखी अभिनेत्रियों के नाम पर भी विचार किया था।
'बाजीराव मस्तानी' की टीम के एक सूत्र ने बताया कि आखिर में तन्वी को राधाबाई की भूमिका के लिए क्यों चुना गया। सूत्र ने बताया, "भंसाली सुप्रिया के साथ 'गोलियों की रासलीला-राम लीला' में काम कर चुके हैं, अब फिर से बाजीराव में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और सुप्रिया को लेना एक दोहराव जैसा हो जाता।"
भंसाली को तन्वी फिल्म में बाजीराव की मां राधाबाई के किरदार के लिए एकदम सटीक लगीं। हालांकि उनके साथ अनुबंध करने से पहले अभिनेता रणवीर के साथ उनके तालमेल का भी परीक्षण किया गया, जिसके बाद तन्वी का नाम इस भूमिका के लिए फाइनल कर लिया गया।
Sunday, September 28, 2014 16:24 IST