बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता शशि कपूर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह सीने में संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती थे।
अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ राम नारायण ने बताया, "शशि जी पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं और इसलिए हमने उन्हें शुक्रवार को छुट्टी दे दी। वह अब घर पर आराम करेंगे।"
गौरतलब है कि 76 वर्षीय अभिनेता को खांसी और सांस लेने में कठिनाई के चलते कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 21 सितंबर को भर्ती कराया गया था। उन्हें उस वक्त आईसीयू में रखा गया था।
वह तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं। उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से 2010 में नवाजा गया था। करीब 160 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके इस अभिनेता की अतीत में बाईपास सर्जरी भी हो चुकी है। पिछले कुछ साल से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा है।
Monday, September 29, 2014 18:07 IST