हेमा मालिनी ने फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी की फिल्म 'शिमला मिर्ची' की शूटिंग शुरू कर दी है। हेमा ने रविवार को ट्वीट किया, "निर्देशक रमेश सिप्पी के साथ 'शिमला मिर्ची' की शूटिंग का पहला दिन।
वे फिल्म में कैमियो कर रहे हैं।" हेमा और सिप्पी की जोड़ी इससे पहले 'अंदाज', 'सीता और गीता' और 'शोले' जैसी सुपरहिट फ़िल्में दे चुकी हैं।
'शिमला मिर्ची' में राजकुमार राव भी हैं। सूत्रों की मानें, तो फिल्म में मां (हेमा मालिनी) और बेटी (रकुल प्रीत सिंह) के एक ही आदमी के प्यार में पड़ जाने की कहानी है।
Monday, September 29, 2014 18:07 IST