प्रियंका चोपड़ा ने 'मैरी कॉम' फिल्म में महिला मुक्के बाज एम.सी. मैरी कॉम की भूमिका में जान फूंककर कइयों का दिल जीत लिया है। अब वह 17वें एशियाई खेलों के सेमी फाइनल में पहुंचीं मैरी कॉम की तारीफें कर रही हैं।
17वें एशियन खेलों में जैसे ही मैरी कॉम के प्रदर्शन के बारे में घोषणा हुई, प्रियंका ने तुरंत माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उन्हें बधाई दी।
प्रियंका ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "बधाई हो। आप लगातर साबित करती जा रही हैं कि आप एक चैंपियन हैं, जो इतिहास रचती है। आपकी कहानी बताकर शुक्रगुजार हूं। बहुत गर्व है।"
उमंग कुमार निर्देशित 'मैरी कॉम' इस माह की शुरुआत में प्रदर्शित हुई थी, जिसे हिंदी फिल्मोद्योग ने खूब सराहा।
Monday, September 29, 2014 18:07 IST