बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार महेश भट्ट-मुकेश भट्ट की आने वाली फिल्म का नाम है 'हमारी अधूरी कहानी' जिसमे मुख्य भूमिका में एक बार फिर साथ नजर आयेगें बॉलीवुड किसिंग किंग इमरान हाशमी और अभिनेत्री विद्या बालन।
जिसकी शूटिंग जल्द ही दक्षिण अफ्रीका के ख़ूबसूरत शहर केपटाउन में होने वाली है। इसमें राजकुमार राव भी मुख्य भूमिका में है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म महेश भट्ट की निजी जिंदगी से प्रेरित है। बताया जाता है कि इमरान और विद्या अगले महीने से केपटाउन शहर में शूटिंग शुरू करेंगे। पहले फिल्म की शूटिंग इस वर्ष गर्मियों में शुरू होनी थी लेकिन अब यह अक्तूबर में होगी जबकि फिल्म के पहले शेडयूल की अधिकांश शूटिंग केपटाउन में होगी वहीं दूसरे शेडयूल की शूटिंग दुबई में होगी। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 'द डर्टी पिक्चर' और 'घनचक्कर' जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके विद्या और इमरान की ये तीसरी फिल्म होगी 'हमारी अधूरी कहानी' कथित तौर पर महेश भट्ट के जीवन पर आधारित है। यह अगले साल आठ जून को सिनेमाघरों में उतरेगी।
Monday, September 29, 2014 18:07 IST