रविवार को बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो, और कैट के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर का जन्मदिन था, और उनके जन्मदिन के इस मौके पर कैटरीना कैफ ने उनके लिए एक डिनर पार्टी का आयोजन किया।
इस पार्टी का आयोजन कैट ने फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ मिलकर किया था। जिसमें उन्होंने सिर्फ कुछ करीबी दोस्तों को डिनर पर बुलाया।
सूत्र ने बताया, "कैट इस पार्टी का आयोजन अयान मुखर्जी के साथ मिलकर काफी समय से कर रही थी। रणबीर के इस जन्मदिन को कैट बेहद खास बनाना चाहती थी। जिसके लिए कैट ने रणबीर के करीबी दोस्तों को आरामदायक डिनर पार्टी में बुलाया। कैट ने रणबीर के हर उस दोस्त को बुलाया था जो उनका बेहद करीबी हो। यही नही रणबीर अपने दोस्तों को वहां पाकर बेहद खुश हो गए।
अभिनेत्री के करीबी एक सूत्र ने बताया, "कैट अपनी फिल्म 'बैंग बैंग' के प्रोमोशन में व्यस्त थी। लेकिन बावजूद अपने व्यस्त कार्यक्रम के उन्होंने रणबीर के लिए समय निकाला और एक पार्टी का आयोजन किया। क्योंकि अयान कॉमन फ्रेंड है, कैट ने उनसे बात की और रणबीर के खास दोस्तों से संपर्क किया, जो रविवार शाम को इकट्ठे हो गए यहाँ तक कि पार्टी का आयोजन भी अयान के घर पर ही किया गया था।"
Monday, September 29, 2014 18:07 IST