केबीसी की शूटिंग के लिए रायपुर आए टीवी एंकर मनीष पॉल ने कहा कि उन्हें रायपुर आकर अच्छा लगा। यहां के लोगों का उन्हें काफी प्यार मिला।
उन्होंने 'कौन बनेगा महाकरोड़पति' के प्रस्तुतकार्ता अमिताभ बच्चन की जमकर तारीफ की और कहा कि बिग बी में कुदरती ऊर्जा है, गजब की क्षमता है।
मनीष ने कहा, "उन्हें देखकर और उनके साथ काम करने से हमारे अंदर भी नई ऊर्जा आती है। अमिताभ जी के साथ काम करने में काफी कुछ सीखने को मिलती है। वे अपने कार्य को काफी गंभीरता से लेते हैं। उनका हर स्टेप नए कलाकारों के लिए प्रेरणादायी होता है।"
उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया! रायपुर के लोग काफी सीधे और सरल स्वभाव के हैं।"
Tuesday, September 30, 2014 17:29 IST