कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से हाल ही में उबरने वाली अभिनेत्री मनीषा कोइराला जल्द ही फिल्मकार राजकुमार संतोषी की फिल्म में नजर आ सकती हैं।
मनीषा के प्रबंधक ने कहा कि मनीषा अब बिल्कुल स्वस्थ्य हैं और ठीक हैं। प्रबंधक सुब्रतो घोष ने बताया, वह (मनीषा) इस समय फिल्मों की पटकथाओं पर विचार कर रही हैं और उन्होंने राजकुमार संतोषी की फिल्म में काम करने का मन बना लिया है। उन्हें फिल्म की कहानी पसंद आई है और सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी 2015 से वह शूटिंग शुरू कर देंगी।
मनीषा की इस फिल्म में मुख्य भूमिका होगी और अभिनेता पंकज कपूर भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। मनीषा इससे पहले भी राजकुमार संतोषी की 2001 में आई फिल्म 'लज्जा' में काम कर चुकी हैं और कहा जा रहा है कि उनकी अगली फिल्म में काफी हटकर होगी।
Tuesday, September 30, 2014 17:29 IST