यहाँ उपस्थित 375 प्रतिनिधि छात्र-छात्राओं से बातचीत के दौरान आमिर ने कहा, "मैं चाहता हूं कि बच्चे अपने जीवन में कड़ी मेहनत और जुनून से अपने लक्ष्य के प्रति केन्द्रित रहें।"
बालीवुड अभिनेता इस कांफ्रेस के मुख्य अतिथि थे, लेकिन उन्होंने कोई भाषण देने के बजाए सवाल-जवाब करना पसंद किया और बच्चों के कई प्रश्नों के उत्तर दिए। यह पूछने पर कि उनके जीवन की क्या विशेषता है, उन्होंने कहा कि अपनों की परवाह (देखभाल) करना ही सबसे जरूरी है, क्योंकि परवाह करना ही एक ऐसी भावना है, जिसमें प्यार, करुणा जैसी सभी मानवीय भावनाएं निहित हैं।