अपनी आगामी फिल्म 'शौकीन' में अक्षय कुमार एक एल्कोहलिक सुपरस्टार के किरदार में नजर आएँगे।
47 वर्षीय अभिनेता जिन्होंने हाल ही में अपनी इस फिल्म के ट्रेलर को ट्विटर पर रिवील किया था, अब अपने किरदार का भी खुलासा किया है।
1982 में आई कॉमेडी फिल्म 'शौक़ीन' के रीमेक इस फिल्म का निर्देशन बासु चैटर्जी ने किया है। इसके बारे में अक्षय ने लिखा है, "यहाँ हैं 'द शौकींस', तीन उम्रदराज लेकिन युवा आदमी, एक हॉट गर्ल और एक एल्कोहलिक सुपरस्टार जिसे खास आपके अभिनेता ने मेहमान भूमिका के तौर पर निभाया है। मुझे भी तो बताओ कि आप इस ट्रेलर के बारे में क्या सोचते हैं।"
फिल्म में अनुपम खेर, अन्नू कपूर और पियूष मिश्रा भ्रष्टाचरण से भरपूर बूढ़ों के रूप में नजर आएँगे, जो एक युवा लड़की पर फ़िदा हैं। इस किरदार को लिसा हैडन ने निभाया है। फिल्म 7 नवम्बर को रिलीज होगी
Tuesday, September 30, 2014 17:29 IST