जी-7 के मनोज देसाई कहते हैं, "इस फिल्म के लिए सिंगल थियेटर में एडवांस में बुकिंग अभी तक शुरू नहीं हो पाई है, क्योंकि फॉक्स स्टार स्टूडियो काफी ज्यादा बुकिंग की मांग कर रहा है।
वहीं प्रदर्शक इंदर राज कपूर भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहते हैं, "ज्यादातर सिंगल स्क्रीन की डिज्नी के साथ जो डील साइन हुई थी, उसमें ज्यादातर सिंगल स्क्रीन पर 'हैदर' के लिए दिन के चार शो बुक किये जाने थे। लेकिन अब सिंगल स्क्रीन थियेटर दोनों फिल्मों के दो-दो शो के लिए तैयार हैं। वहीं फॉक्स स्टार स्टूडियो दिन में तीन शोज की मांग कर रहा है। हम अभी तक उनसे मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।
डिज्नी और सिंगल स्क्रीन के बीच डील काफी पहले हो गई थी। जहाँ 'हैदर' लगभग 1000 से 1200 के बीच स्क्रीन पर रिलीज होगी वहीं 'बैंग बैंग' 4500 के करीब स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। एक सूत्र के अनुसार, "'बैंग बैंग' को एक बड़ी शुरुआत की जरूरत है। क्योंकि यह एक बेहद महंगी फिल्म है, और आजकल फिल्म अपने पहले हफ्ते में ज्यादा से ज्यादा बिज़नस करती हैं।
वहीं एक और सूत्र का कहना है कि भारत में 'बैंग बैंग' और हैदर के बीच का अनुपात 70:30 का है। वहीं डिज्नी इण्डिया स्टूडियो की उपाध्यक्ष और मार्केटिंग हेड अमृता पांडे का कहना है कि हैदर 1,100 स्क्रीन पर रिलीज़ होगी। हमारा प्रदर्शन थिएटर स्थानों के मानचित्रण और उस ऑडिएंस पर निर्धारित होगा जिसे हम टारगेट कर रहे हैं।
वहीं फॉक्स स्टार स्टूडियो के एक वक्त ने बताया, "अभी 'बैंग बैंग' की स्क्रीनिंग गिनती के बारे में कुछ भी बोलना बहुत जल्दी होगा। यह भारत में 4,500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी।"
वहीं व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा का कहना है, "दोनों फिल्मों को अकेले रिलीज करना चाहिए था, लेकिन फिल्म निर्माताओं को ज्यादा लंबा वीकेंड नहीं मिल सकता।"