बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन 'कहानी' फिल्म के बाद अपनी आने वाली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' की शूटिंग के लिए फिर से कोलकाता शहर जाएंगी।
फिल्म की पहली शूटिंग नवरात्रि के आठवें दिन यानी अष्टमी को होगी। प्रोजेक्ट के एक करीबी सूत्र ने बताया, "उन्होंने खुशी के शहर कोलकाता में 'कहानी' की शूटिंग की थी। अब वह मोहित सूरी की लव स्टोरी 'हमारी अधूरी कहानी' के पहले शॉट के लिए कोलकाता वापस जाएंगी।"
उन्होंने बताया, "शूटिंग गुरुवार को होगी। विद्या का शूट दुर्गा पूजा पंडाल में होगा। उसके बाद वह इमरान हाशमी के साथ शहर में अन्य कुछ दृश्यों की शूटिंग करेंगी।"
फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और विशेष फिल्म्स के बैनर तले बन रही 'हमारी अधूरी कहानी' की शूटिंग भारत के अन्य शहरों के साथ अमेरिका, अबूधाबी और दुबई में भी होगी।
Wednesday, October 01, 2014 14:05 IST