तनीषा मुखर्जी को लेकर चर्चा थी कि वह अक्षय कुमार की मराठी फिल्म 'अंतर' से मराठी सिनेमा-जगत में शुरुआत करने जा रही है। लेकिन अब सुनने में आया है कि तनीषा को इस फिल्म से निकाल दिया गया है।
कहा जा रहा है कि तनीषा ने फिल्म के कुछ हिस्से को लंदन में शूट भी कर लिया था, लेकिन बाद में वह 'बिग बॉस' में चली गई। इसके बाद निर्माताओं ने शो के खत्म होने का भी इंतजार किया लेकिन शो खत्म होने के बाद तनीषा ने फिल्म के लिए डेट ही नहीं दी।
एक सूत्र का कहना है, "पिछले साल फिल्म की पूरी टीम लगभग एक महीने के लिए लंदन में थी, क्योंकि यह काफी लंबा कार्यक्रम था। इसके बाद तनीषा ने शूट ही नहीं किया और शो के साथ व्यस्त हो गई। लेकिन इसके बाद उन्होंने एक बार भी शूटिंग नही की।"
कहा जा रहा है कि तनीषा ने पहले तो फिल्म में काफी रूचि दिखाई, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म से दूरी बना ली। एक और सूत्र की माने तो अब तनीषा को इस प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया है। अब जो शूटिंग लंदन में की गई थी वह पूरी की पूरी बेकार हो चुकी है।"
सूत्र का कहना है, "अभी तक फिल्म की यूनिट ने तनीषा के बाहर निकलने का खुलासा नहीं किया है। क्योंकि वह इसके लिए निर्माता के फैंसले का इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म को दोबारा से शुरू करने में या फिर से कास्टिंग करने में काफी समय और पैसा बर्बाद हो जाएगा।
फिल्म निर्माताओं से इस बारे में बात नहीं हो पाई है।
Wednesday, October 01, 2014 14:05 IST