हैदर में शाहिद की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि फिल्म 'हैदर' के लिये शाहिद कपूर ने उनकी विशाल भारद्वाज से सिफारिश की थी।
श्रद्धा ने कहा कि जब शाहिद ने मुझे बताया कि वह विशाल सर की कोई फिल्म कर रहा है तो मुझे लगा मुझे भी यह फिल्म करनी है। सच इस फिल्म के लिए मैं इतनी मर रही थी कि मैंने शाहिद पर यह दबाव बनाया कि वह मुझे विशाल सर से मिलवाएं।
श्रद्धा कपूर ने कहा शाहिद ने मेरी भावनाओं की कद्र करते हुए न सिर्फ विशाल सर से मेरी बात की बल्कि मेरा ऑडिशन भी फिक्स करवाया। ऑडिशन के दौरान विशाल सर ने मुझसे कहा था कि वह मुझे बहुत स्ट्रेस देने वाले हैं और मैंने खुशी-खुशी उनकी सारी बातें मंजूर कर ली थीं।
Wednesday, October 01, 2014 14:05 IST