कैट ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा, "फिल्म में जिस चीज की भी जरूरत थी, मैंने उसे खुद किया और जैसे जरूरत थी वैसे ही किया। फिल्म की यात्रा दुनिया भर में सात लोकेशंस पर की गई और यह एक्शन दृश्यों से भरपूर थी। मेरे लिए यह बहुत मुश्किल था। हमारे पास बहुत ही मजबूत टीम थी और हमने वह किया जो हम कर सकते थे।"
फिल्म की पृष्टभूमि के बारे में कैट ने कहा, "हालाँकि फिल्म एक्शन फिल्म लगती है लेकिन वास्तव में यह एक प्रेम कहानी है। मुझे इस फिल्म के लिए जिस बात ने आकर्षित किया वह भरपूर एक्शन दृश्यों के साथ एक अच्छी कहानी थी। हालाँकि फिल्म एक्शन दृश्यों से भरपूर है लेकिन वास्तव में यह एक प्रेम कहानी है।"
वहीं जब कैट से किसी महिला केंद्रित फिल्म के प्रस्ताव के बारे में पूछा तो कैट ने जवाब दिया, "क्योंकि उन्होंने 'बैंग बैंग' में भारी एक्शन दृश्य कर लिए हैं, इसीलिए वह 'किल बिल' या 'टॉम्ब रेडर' जैसी फिल्म कर सकती है।"
फिल्म में अपने द्वारा किये गए स्टंट के बारे में कैट ने कहा, "जो स्टंट आपने फिल्म के ट्रेलर में देखे हैं उनमें से ज्यादातर मैंने खुद किये हैं। अगर एक अच्छी स्क्रिप्ट आती है तो मैंने अकेले एक्शन फिल्म करना भी पसंद करुँगी। मुझे नहीं लगता कि शारीरिक डर मुझे ट्रेनिंग और तैयारी से रोक सकता है।"
वहीं फिल्म के 'नाइट एंड डे' का रीमेक होने पर हो रही तुलना के संबंध में कैट ने कहा, "यह एक आधिकारिक रीमेक है, इसलिए तुलना होनी तो लाजमी ही है, लेकिन सिद्धार्थ ने इसे पूरी तरह से अपने तरीके से बनाया है। यह वास्तिवक फिल्म से प्रेरित जरूर है, लेकिन उसकी कॉपी नहीं है। मुझे लगता है कि उन्होंने इसे भारतीय दर्शकों के लिए बनाने के लिए बहुत मेहनत की है। लोगों को ये नहीं लगेगा कि वह वही फिल्म देख रहे हैं।"
वहीं ऋतिक के साथ काम करने को लेकर कैट का कहना है, "यह बहुत शानदार था कि आप ऐसे व्यक्ति के साथ काम कर रहे हैं, जो अपने काम को लेकर बेहद भावुक है और आपको भी प्रोत्साहित करता है। इस से हमेशा ही अच्छा नतीजा आता है।"
फिल्म की शूटिंग को शुरू होने के लिए काफी इंतज़ार करना पड़ा था और इसी दौरान ऋतिक भी दिमाग की सर्जरी से गुजरे थे, और कश्मीर में भी आतंकवाद के चलते फिल्म की शूटिंग को रद्द कर दिया गया था। हालाँकि कैट का कहना है कि इस फिल्म में देरी के चलते उनके दूसरे कमिटमेंट पर कोई असर नहीं पड़ा।
"जो चीजे होती हैं, उनके बारे में कोई भी पहले से भविष्यवाणी नही कर सकता। हमें इसे स्वीकार करना, व्यस्थित करना और इसका प्रयोग करना सीखना चाहिए। मैं दूसरी फिल्म के निर्माताओं को धन्यवाद देती हूँ कि उन्होंने मेरी परिस्थिति को समझा और मुझे समय दिया। वे बहुत ही मिलनसार थे।"